नई दिल्ली। वियतनाम की विमान सेवा कंपनी वियतजेट ने सिर्फ 11 रुपए मूल किराये के भुगतान पर इकोनॉमी श्रेणी में टिकट बुकिंग के तीन दिन के ऑफर की पेशकश की है।
इस ऑफर के तहत बुकिंग बुधवार 29 अक्टबूर से 31 अक्टूबर तक करायी जा सकती है। उपलब्ध रियायती सीटें 1 दिसंबर 2025 से 27 मई 2026 तक की यात्रा के लिए हैं।
एयरलाइंस भारत में दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरु और कोच्चि से उड़ानों का संचालन करती है। इनमें वियतनाम के हनोई, हो ची मिन्ह सिटी और डा नांग शहरों की उड़ानें शामिल हैं।
विमान सेवा कंपनी ने बताया कि यह 11 रुपए की रियायती दर सिर्फ मूल किराये के लिए है, कर एवं शुल्क इससे अलग होंगे। इसके अलावा वियतजेट हर महीने की दूसरी और 20वीं तारीख को बिजनेस श्रेणी और स्काईबॉस श्रेणी में बुकिंग पर 20 प्रतिशत की छूट दे रही है।



