वियतनाम की टिकट बुकिंग पर 99 प्रतिशत छूट देगी वियतजेट

नई दिल्ली। वियतनाम की विमान सेवा कंपनी वियतजेट ने सोमवार रात से मंगलवार रात तक विशेष शहरों के लिए टिकट बुक कराने पर 99 प्रतिशत तक की छूट की घोषणा की है।

एयरलाइंस ने सोमवार को बताया कि 9/9 फ्लैश सेल के तहत दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, कोच्चि, हैदराबाद और बेंगलुरु से वियतनाम के हनोई, हो ची मिन्ह सिटी और दा नांग शहरों की उड़ानों पर 99 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।

यात्री भारतीय समय के अनुसार 8 सितंबर रात 10:30 बजे से 9 सितंबर रात 9:30 बजे तक एयरलाइंस की वेबसाइट या वियतजेट एयर मोबाइल ऐप पर बुकिंग करते समय अंग्रेजी में प्रोमो कोड सुपरसेल99 डालकर इकोनॉमी क्लास की टिकट पर 99 प्रतिशत तक की छूट (कर एवं अन्य शुल्क को छोड़कर) का लाभ उठा सकते हैं। यह ऑफर 1 अक्टूबर 2025 से 27 मई 2026 के बीच की यात्रा के लिए उपलब्ध होगा।

इसके अलावा, 10 सितंबर से 23 सितंबर 2025 के बीच भारत-वियतनाम उड़ानों के लिए इकोनॉमी क्लास की टिकट बुक करने वाले यात्रियों को 20 किलोग्राम मुफ्त चेक-इन बैगेज का विकल्प मिलेगा, बशर्ते उनकी यात्रा की तिथि 5 नवंबर से 30 नवंबर 2025 के बीच होनी चाहिए। ऐसे यात्री बुकिंग के समय 20 किलोग्राम का विकल्प चुनना होगा। यह बैगेज ऑफर वियतनाम से आने-जाने वाली अन्य अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर भी लागू होगा।