अजमेर। कुछ लोग कहते हैं कि प्रजापति कुम्हार समाज छोटा है। लेकिन मैं कहता हूं कि जो समाज मिट्टी के घड़े, बर्तन बनाकर पूरे घर-घर में पानी पिलाने का पुण्य कार्य कर रहा है वह समाज सबसे विशाल समाज है। यह बात जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने रविवार को प्रजापति कुम्हार समाज की आराध्य देवी श्रीयादे माता जयंती महोत्सव के दौरान कही।
रावत ने कहा कि आज आप सभी की भारी संख्या यह बता रही है कि प्रजापति कुम्हार समाज सामाजिक दृष्टि से भी एक मजबूत पायदान पर है। समाज बंधुओं से आग्रह करता हूं कि किसी भी समाज की उन्नति का प्रथम कारक शिक्षा होता है। अतः समाज को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ें एवं नशे को समाज से दूर रखें।

कार्यक्रम में किशनगढ़ प्रधान रामचंद्र थाकण, अजमेर ग्रामीण प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन रावत, अजमेर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष मदन गोपाल चौधरी सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं हजारों की संख्या में गणमान्य जन उपस्थित थे।
एकात्म मानववाद के प्रणेता थे पंडित दीनदयाल उपाध्याय : मंत्री सुरेश रावत



