पुष्कर। सर्व कुमावत क्षत्रिय महासभा (राज.) की ओर से रविवार को पुष्कर कुमावत भवन में आयोजित पंचवर्षीय अधिवेशन एवं चुनाव कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने शिरकत की।
इस मौके पर विशाल सामाजिक सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ जनों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में संगठनात्मक गतिविधियों, समाजहित के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
रावत ने अपने उदबोधन में समाज की एकजुटता, संगठन की मजबूती और युवा शक्ति के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि कुमावत समाज ने सदैव परिश्रम, ईमानदारी और संस्कारों की मिसाल पेश की है। ऐसे आयोजनों से हमारी सामाजिक ऊर्जा का संचार होता है और नई पीढ़ी को मार्गदर्शन मिलता है।
मंत्री रावत ने समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि शिक्षा, स्वरोजगार एवं जल प्रबंधन जैसे विषयों पर सरकार का हरसंभव सहयोग समाज को उपलब्ध कराया जाएगा।
कार्यक्रम में नगर पालिका पुष्कर पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश कुमावत, रामस्वरूप चौहान राष्ट्रीय अध्यक्ष, राज सिंह कुमावत, संतोष सैनी अनोपगढ राष्ट्रीय सहमंत्री, राधेश्याम कुमावत सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के अनेक गणमान्य जनों, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं एवं युवाओं ने भाग लेकर समाजहित में सक्रिय योगदान का संकल्प लिया।