मां बगलामुखी अनुष्ठान : जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने की प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना

अजमेर। किशनगढ़ हनुमान वाटिका में शिव शक्ति ब्रह्मास्त्र महाविद्या मां बगलामुखी अनुष्ठान के पावन अवसर पर जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने शिरकत की।

इस दौरान मंत्री रावत ने विधि-विधान से संपन्न हो रहे अनुष्ठान में उपस्थित होकर मां बगलामुखी की आराधना की तथा प्रदेशवासियों के कल्याण, सुख-समृद्धि और शांति की कामना की।

अनुष्ठान के दौरान आचार्य पंडित राजकुमार शर्मा से मंत्री रावत ने आशीर्वचन प्राप्त किए। मंत्रोच्चार एवं वैदिक विधि से अनुष्ठान संपन्न कराते हुए उन्होंने मंत्री रावत को धर्म, सेवा और लोककल्याण के मार्ग पर निरंतर अग्रसर रहने का आशीष प्रदान किया।

इस अवसर पर मंत्री रावत ने कहा कि सनातन परंपरा और आध्यात्मिक संस्कार समाज को सकारात्मक दिशा देते हैं। ऐसे धार्मिक आयोजनों से न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है, बल्कि सामाजिक समरसता और नैतिक मूल्यों को भी बल मिलता है। उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि माँ बगलामुखी की उपासना से आत्मबल, विवेक और राष्ट्र-सेवा की भावना सुदृढ़ होती है।

कार्यक्रम में श्रद्धालुजन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने भक्ति भाव से अनुष्ठान में सहभागिता कर पुण्य लाभ अर्जित किया। आयोजन शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं आध्यात्मिक वातावरण में संपन्न हुआ।