खैरथल-तिजारा। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दावा किया है कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने डेढ़ वर्ष में कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार के पांच साल के मुकाबले अधिक कार्य किए हैं।
शर्मा शुक्रवार को खैरथल-तिजारा के ग्राम असलीमपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के तहत आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले भी मुख्यमंत्री ने दावा किया था कि पूर्ववर्ती सरकार के पांच साल जितना काम भाजपा सरकार ने अपने डेढ़ साल में ही कर लिया हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने पांच साल में केवल एक लाख 75 हजार स्वामित्व कार्ड का वितरण किया जबकि हमारी सरकार ने 18 महीने में ही साढ़े नौ लाख कार्ड वितरित किए। हमने तीन लाख को कौशल प्रशिक्षण दिया जबकि पूर्ववर्ती सरकार ने पांच साल में केवल 2 लाख 35 हजार हजार को दिया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बिजली उत्पादन क्षमता में 4 हजार 270 मेगावाट की वृद्धि की जबकि गत सरकार पांच वर्षों में 3 हजार 948 मेगावाट ही बढ़ा पाई।
शर्मा ने कहा कि हमने 18 महीनों में 32 हजार से अधिक फार्म पौंड बनवाए जबकि गत सरकार ने पांच साल में केवल 29 हजार पौंड बनवाए गए। कुसुम ’सी’ में हमने 2 हजार 91 एलओपी जारी किए जबकि गत सरकार ने पांच साल में 57 एलओपी ही दिए गए वहीं हमारी सरकार ने एक हजार 381 गांवों को सड़कों से जोड़ा जबकि पूर्ववर्ती सरकार पांच वर्षों में एक हजार 104 गांवों को जोड़ पाई। हमने महज 18 महीनों में 10 लाख 51 हजार साइकिलें वितरित की हैं जबकि गत सरकार ने पांच साल में केवल 10 लाख 36 हजार साइकिलें वितरित की गई।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले डेढ़ साल में 89 हजार स्कूली विद्यार्थियों को टैबलेट, लैपटॉप का वितरण किया जबकि गत सरकार ने पूरे पांच साल में केवल 986 टैबलेट-लैपटॉप का वितरण किया था। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अब तक 142 राजकीय महाविद्यालयों के भवनों का निर्माण करा चुकी है जबकि गत सरकार ने पांच वर्षों में केवल 57 भवनों का निर्माण कराया था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार खैरथल-तिजारा जिले में विभिन्न विकास कार्य करवा रही है। इन कार्यों से तिजारा विधानसभा क्षेत्र का भी चहुंमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि तिजारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया गया है। खुशखेड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत किया गया है। भिवाड़ी में नवीन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय खोलने के लिए स्वीकृति जारी की जा चुकी है वहीं तिजारा में कन्या महाविद्यालय खोला जाएगा तथा भिवाडी को क्लीन एंड ग्रीन-इको सिटी बनाएंगे।