अजमेर। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने शुक्रवार को रामसेतु (एलीवेटेड रोड़) के क्षतिग्रस्त भाग का अवलोकन करने के उपरांत अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने रामसेतु के क्षतिग्रस्त भाग का अवलोकन किया। इनके साथ स्थानीय विधायक अनिता भदेल, नगर निगम के आयुक्त देशल दान भी थे। उन्होंने सोनी जी नसियां के पास उतरने वाली भुजा की सड़क में आई दरारें एवं धंसान के बारे में प्रशासनिक एवं तकनीकी अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। इसके उपरांत नगर निगम के नवीन भवन में अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने कहा कि रामसेतु के मूल प्रस्ताव से लेकर अंतिम रूप तक के समस्त कार्य की समीक्षा नगर निगम आयुक्त देशल दान द्वारा की जाएगी। इसी प्रकार अतिरिक्त कलक्टर की निगरानी में एक कमेटी के द्वारा रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इस कमेटी में दो तकनीकी अधिकारी भी होंगे। रिपोर्ट आने के उपरांत आवश्यकता होने पर तृतीय पक्ष से जांच करवाने का विकल्प भी रहेगा। इस रिपोर्ट के आधार पर संवेदक सहित समस्त व्यक्तियों पर कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त सूर्यकांत शर्मा सहित प्रशासनिक, तकनीकी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
अजमेर में एलीवेटेड फ्लाईओवर ‘रामसेतु’ पर सड़क का एक हिस्सा धंसा
252 करोड़ की लागत से बने एलिवेटेड ब्रिज की बारिश में खुली पोल