वरिष्ठ नागरिकों के हित में जो भी संभव होगा किया जाएगा : वासुदेव देवनानी

भीलवाड़ा। राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा है कि वह अपने स्तर पर वरिष्ठ नागरिकों के हित में जो भी संभव होगा, जरूर करेंगे।

देवनानी ने वरिष्ठ नागरिक संस्थान राजस्थान के प्रांतीय अधिवेशन में यहां मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए यह बात कही। इस अवसर पर अखिल भारतीय वरिष्ठ नागरिक परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिंसिपल वीके भदाने ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि देश में 16 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं पर केंद्र सरकार को गंभीरतापूर्वक ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों की स्थिति का विश्लेषण किया जा रहा है।

परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष भंवर सेठ ने मुख्य वक्ता के रुप में बोलते हुए कहा कि यदि सरकार ने हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो आंदोलन भी करना पड़ सकता है। महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश पुरी महाराज ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हुए समाज सेवा का कार्य करना चाहिए। प्रथम सत्र में सांसद सुभाष बहेड़िया, हेल्पेज इंडिया के प्रदेश प्रभारी निलेश नलवाया एवं विधायक अशोक कोठारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।