प्रेमी से शादी करने उत्तरप्रदेश के चित्रकूट से मुरैना पहुंची विधवा प्रेमिका

मुरैना। उत्तरप्रदेश के चित्रकूट निवासी एक कल्याणी (विधवा) युवती एक बार फिर अपने प्रेमी से शादी करने मुरैना आ पहुंची, लेकिन पहले से शादीशुदा प्रेमी प्रेमिका के डर से अपने घर ताला डालकर फरार हो गया।

मुरैना पुलिस के अनुसार इस युवती (34) का मुरैना के सिंगलवस्ती निवासी सचिन पचौरी (21) से सोशल मीडिया पर बातें करते करते प्रेम संबंध हो गया। दो बेटियों की मां इस युवती ने पुलिस को बताया कि वह और उसका प्रेमी उत्तरप्रदेश के झांसी और चित्रकूट स्थित होटलों में कई बार रुके। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया।

कुछ दिनों बाद उसके प्रेमी ने मोबाइल पर बात करना बंद कर दिया। जब उसे शंका हुई तो पहले वह सितंबर महीने में उससे मिलने मुरैना स्थित उसके घर आई और जब उसने सोनू से शादी करने की बात की तब उसके परिजन ने उसे बताया कि वह पहले से ही शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं।

उस समय युवती प्रेमी के घर के बाहर घंटों बैठी रही। उसी बीच प्रेमी सचिन पचौरी अपने घर पर ताला डालकर परिवार सहित भाग गया। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने उसे चित्रकूट भेज दिया। पुलिस के अनुसार युवती कल एक बार फिर प्रेमी की तलाश में मुरैना आई, यहां वह थाने के सामने बेहोश मिली।

पुलिस ने जब उसके प्रेमी की तलाश की तो पता चला कि वह युवती के डर के कारण पिछले एक माह से घर ताला डालकर फरार है। युवती को कल ही महिला सुधार गृह भिजवा दिया गया है। युवती की रिपोर्ट पर प्रेमी के खिलाफ झांसी ओर चित्रकूट में मामला दर्ज है।