गरियाबंद में प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के कोपरा नगर पंचायत की विवाहिता प्रतिमा साहू ने प्रेमी दौलत पटेल के साथ मिलकर अपने पति चुम्मन साहू की जान ले ली।

प्रतिमा दो बच्चों की मां है। प्रेमी दौलत पेशे से इलेक्ट्रीशियन है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चुम्मन शराब पीने का आदि था। वह नशे में पत्नी प्रतिमा के साथ आए दिन मारपीट किया करता था। दौलत जब बिजली की खराबी को ठीक करने आया। तभी से दोनों एक दूसरे को चाहने लगे थे।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि 25 जुलाई को योजना के तहत प्रतिमा और दौलत ने चुम्मन को खूब शराब पिलाई। और जब चुम्मन साहू नींद में था। तब दोनों ने मिलकर तकिया से गला दबाकर हत्या कर दी। योजना के मुताबिक दौलत पटेल हत्या करके अपने घर लौट गया। पत्नी प्रतिमा, चुम्मन की लाश के साथ रात भर सोई रही और अगले दिन सुबह घर वालों को बताया कि शराब के नशे में मौत हो गई है।

चुम्मन साहू के पिता ने दशगात्र कार्यक्रम की समाप्ति के बाद पाण्डुका थाने में लिखित शिकायत दी। चुम्मन के पिता बिसेलाल साहू को दोनों के बीच अवैध रिश्ते का शक था। पुलिस ने प्रतिमा साहू और दौलत पटेल को हिरासत में लिया। कड़ी पूछताछ में दोनों ही आरोपियों ने हत्या के तथ्य को क़ुबूल किया है।

गौरतलब है कि गत 15 दिनों के भीतर छत्तीसगढ़ में यह दूसरी वारदात है। इससे पहले जांजगीर जिले में पत्नी के सामने प्रेमी ने पति को गैती मारकर लहू लुहान कर दिया था जिसकी बाद में मौत हो गई थी।