सारण : आपसी विवाद में पत्नी ने पति को चाकू मारकर हत्या की

छपरा। बिहार में सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में रविवार को पत्नी ने विवाद के दौरान अपने पति की चाकू मारकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बेदवलिया गांव निवासी आलमगीर अंसारी की दो शादियां हुई थी। किसी बात पर हुए विवाद में रविवार को उसकी पहली पत्नी सलमा खातून ने अपने पति के उपर खंजर से लगातार वार कर उसे घायल कर दिया गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पटना भेजा गया।

सूत्रों ने बताया कि पटना जाने के दौरान उसकी मौत रास्ते में ही हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सारण में देशी कट्टा के साथ अपराधी अरेस्ट

सारण जिला पुलिस ने देशी कट्टा के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने रविवार को यहां बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि नट गिरोह के कुछ अपराधी थाना क्षेत्र के मोहब्बत परसा गांव में अपराध को अंजाम देने के नीयत से जुड़े हुए हैं।

इस आधार पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस बल ने उक्त स्थान पर पहुंच कर जब अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया तो अपराधियों ने अपनी गाड़ी से पुलिस वाहन को धक्का मारकर भागने की कोशिश की। इस दौरान पांच अपराधी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। जबकि पड़ोसी जिला सिवान के हसनपुरा थाना क्षेत्र का अपराधी नबी खलीफा उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया गया।

डॉ. मंगला ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से देशी कट्टा, कारतूस, चाकू, दो मोबाइल और स्कार्पियो गाड़ी मिली है। पकड़े गए अपराधी ने अपने अन्य साथियों के नाम भी पुलिस को बताते हुए कहा कि वे सब नट गिरोह के सदस्य हैं।