संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल गेट के पास बुधवार सुबह एक सिरफिरे ने अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। आरोपी को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्व दवन सिंह ने बताया कि दुधारा क्षेत्र के ग्राम बेलहवा निवासी संतोष कुमार यादव की शादी ग्राम बेलउख थाना खेसरहा जिला सिद्धार्थ नगर निवासिनी लक्ष्मी से जून 2017 में हुई थी। पति-पत्नी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था और कोर्ट में तलाक का केस चल रहा था। जिसके सम्बन्ध में अधिवक्ता ने आज दोनों को मेंहदावल तहसील पर बातचीत के लिए बुलाया था।
पूर्वाह्न 11 बजे जब दोनों तहसील में पहुंचे तो तहसील में ही पति-पत्नी में विवाद हो गया। इस दौरान पति संतोष ने चाकू से लक्ष्मी के गले और पेट पर वार कर दिया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल होकर तड़पने लगी। लोगों ने उसे सीएचसी मेंहदावल पहुंचाया जहां हालत गंभीर देखते हुए से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सीएचसी के अधीक्षक डा. गौरव ने बताया कि 35 वर्षीया महिला के चेहरे, गले और पेट में कई घाव हुए हैं। दिनदहाड़े तहसील परिसर में हुई इस घटना से अफरातफरी मच गई। दुखद यह रहा कि लोग घटना के समय तमाशबीन बने रहे। किसी ने हमलावर को रोकने की हिम्मत नहीं जुटाई और लोगों की भीड़ के बीच ही हैवानियत करने में हत्यारा सफल हो गया।