भीलवाड़ा में दो बच्चों की हत्या करने के बाद महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास

1

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार को एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों की हथौड़ा मार कर हत्या करने के बाद खुद आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे परिजनों ने विफल कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मानपुरा गांव में टेंट व्यवसायी राजू उर्फ राजकुमार सुबह रोज़ की तरह काम पर निकल गया था। उसके पिता खेत पर गए हुए थे। घर पर पत्नी मंजू (30), बेटी नेहा (10) और बेटा भेरु (छह) मौजूद थे। पति और ससुर के जाते ही मंजू ने मकान के एक कमरे को अंदर से बंद कर लिया। कमरे में मासूम बच्चे मौजूद थे। इसके बाद उसने घर में पड़ा सरिया और हथौड़ा उठाया और पहले बेटे फिर बेटी के सीने और गले में बेरहमी से वार करके उन्हें मौत की नींद सुला दिया। कमरे में मासूमों की चीखें किसी ने नहीं सुनी।

दोनों बच्चों की हत्या करने के बाद मंजू ने अपने ससुर को फोन करके कहा कि मैंने अपने बेटे-बेटी को मार दिया है। मुझे कैंसर है। अब मैं भी मरने जा रही हूं। यह सुनते ही ससुर के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने तुरंत बेटे राजू को सूचना दी और दोनों भागते हुए घर पहुंचे।

पुलिस ने बताया कि घर पहुंचने पर कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। कुंडी तोड़कर जब दरवाजा खोला गया, तो अंदर का दृश्य दिल दहला देने वाला था। फर्श पर खून से लथपथ मासूम बेटे-बेटी की लाशें और पास ही मंजू फांसी के फंदे पर झूलने की कोशिश करती मिली। परिजनों ने तुरंत मंजू को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी।

पुत्री का अपहरण करने के आरोपी पिता, चाचा की पुलिस ने करवाई परेड

भीलवाड़ा में कोतवाली थाना पुलिस ने प्रेम विवाह करने वाली युवती के अपहरण के मामले में गिरफ्तार किए गए पिता और चाचा की रविवार को कलेक्टर कार्यालय के निकट पैदल परेड करवाई।

यह कार्रवाई कोतवाली थानाधिकारी शिवराज गुर्जर के नेतृत्व में की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले कोतवाली थाना क्षेत्र में कलेक्टर कार्यालय के पास से प्रेम विवाह कर चुकी युवती का अपहरण किया गया था। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवती के पिता कालू लाल जाट (50) वर्ष और चाचा कल्याण लाल (40) वर्ष को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी के बाद आज दोनों आरोपियों को कोतवाली थाना क्षेत्र में पैदल परेड करवाई गई। परेड के दौरान एक आरोपी लंगड़ाकर चलता दिखाई दिया।उल्लेखनीय है कि अपहरण की घटना के समय आरोपियों द्वारा एक पुलिसकर्मी को वाहन से कुचलने का भी प्रयास किया गया था। इस गंभीर घटना को लेकर पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।