नई दिल्ली। अमरीकी उद्यमी एलन मस्क नेतृत्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स की मुख्य अधिशासी अधिकारी सीईओ लिंडा जेस्सारिनो ने त्यागपत्र दे दिया है।
लिंडा ने एक्स पर एक पोस्ट में यह घोषणा की। उनके इस्तीफे से एक्स के भविष्य के नेतृत्व और दिशा को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं शुरू हो गई है। उन्होंने लिखा कि मैंने एक्स के सीईओ के पद पर दो अद्भुत वर्ष का समय बिताने के बाद इस पद से हटने का फैसला किया है।
उन्होंने लिखा है कि जब एलन मस्क और मैंने पहली बार एक्स के लिए उनके सपने के बारे में बात की थी तो मुझे पता था कि इस कंपनी के असाधारण मिशन को पूरा करना मेरे लिए जीवन भर का एक सुनहरा अवसर होगा। मैं उनकी बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करने, कंपनी का कायाकल्प करने और एक्स को एवरीथिंग ऐप (हर बात का ऐप) में बदलने की ज़िम्मेदारी सौंपी।
उन्होंने अपने और अपनी टीम के काम पर संतोष जताते हुए कहा कि मुझे टीम पर बहुत गर्व है। हमने मिलकर जो ऐतिहासिक व्यावसायिक बदलाव हासिल किया है वह उल्लेखनीय से कम नहीं है।