मांडलगढ़ में नाबालिग से रेप करने के आरोप में युवक अरेस्ट

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लडक़ी से दुष्कर्म करने एवं उसके अश्लील वीडियो बनाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि पीडि़त पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज करर्वा थी कि राहुल गाडोलिया (19) पीड़िता को पिछले करीब दो वर्ष से परेशान करके उसका शोषण कर रहा था। उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर घटना के बारे में किसी को नहीं बताने की धमकी दी।

पुलिस ने बताया कि सात दिन पहले राहुल पीड़िता को फिर अपने साथ ले गया, तो उसने अपने परिजनों को इस बारे में बता दिया। जांच के बाद राहुल गाडोलिया को गिरफ्तार कर लिया गया।

कार की चपेट में आने से बालक की मौत

भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को कार की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि पुलिसकर्मी मुकेश मारु का 12 वर्षीय पुत्र ध्रुव मारु शाम को ट्यूशन पढ़ने जाने के लिये साइकिल लेकर थाने से कुछ दूर खड़ा था कि तभी मांडलगढ़ कस्बे की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि घायल ध्रुव को तुरंत मांडलगढ़ अस्पताल ले जाया गया, वहां से उसे भीलवाड़ा और बाद में उदयपुर के एक निजी अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों के लगातार प्रयासों के बावजूद ध्रुव ने देर रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

आबकारी दल ने हथकढ़ और कच्ची शराब नष्ट की

भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग और पुलिस के संयुक्त दल ने शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हथकढ़ शराब जब्त करके कच्ची शराब नष्ट की।

आबकारी विभाग के सू्त्रों ने शनिवार को बताया कि आबकारी एवं पुलिस दल ने शुक्रवार को चोलियों का खेड़ा गांव में शराब माफियाओं के ठिकानों पर दबिश देकर 110 लीटर हथकढ़ शराब और 2400 लीटर कच्ची शराब नष्ट की। इसके अलावा, चार लोहे के डेक, 25 ड्रम और अन्य उपकरण भी जब्त किए गए। अवैध शराब को खेतों, कुओं और नाडियों के पास छिपाकर रखा गया था।

मौके पर शराब बनाने के लिए तैयार वॉश भी बड़ी मात्रा में मिला, जिसे नष्ट किया गया। अवैध हथकढ़ शराब छोटे-छोटे कंटेनरों में छिपाकर रखी गई थी।
सूत्रों ने बताया कि पिछले सात दिनों में यह चौथी बड़ी कार्रवाई थी। कार्रवाई के दौरान हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गए। उनकी तलाश की जा रही है।