हनुमानगढ़ जेल में मोबाइल-जर्दे फेंकने वाला युवक अरेस्ट

हनुमानगढ़। राजस्थान में हनुमानगढ़ के जेल में सोमवार देर शाम जेल की बाहरी दीवार के साथ लगती सड़क पर मोटरसाइकिल से आए एक युवक को जेल प्रशासन द्वारा तैनात आरएसी के जवानों ने दीवार के ऊपर से एक संदिग्ध पैकेट अंदर फेंकने के प्रयास में पकड़ लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पकड़े गये युवक की पहचान संजय उर्फ सेठी के रूप में हुई है। संजय पहले भी आपराधिक मामले में जेल जा चुका है और इसी दौरान उसकी जेल में बंद कैदी अंकित उर्फ अंकी से दोस्ती हो गयी थी। जमानत मंजूर होने के बाद वह अपने पुराने साथी अंकित के लिए यह पैकेट फेंक रहा था।

जेल प्रहरी मुकेश कुमार जाट (30) ने तुरंत हनुमानगढ़ जंक्शन थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संजय को हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ जेल परिसर में निषिद्ध सामग्री फेंकने का मामला दर्ज कर लिया। जब्त किये गये पैकेट में एक मोबाइल फोन, सिम कार्ड, बीड़ी का बंडल, जर्दे और मुनक्का के पैकेट और एक लाइटर बरामद हुआ।

जेल अधिकारियों के अनुसार यह दीवार जेल की सबसे संवेदनशील जगहों में से एक है। यहां पहले भी कई बार इसी तरह मोबाइल फोन, ड्रग्स और अन्य निषिद्ध वस्तुओं से भरे पैकेट फेंके जा चुके हैं। इसीलिए जेल प्रशासन ने यहां आरएसी के जवान तैनात कर रखे हैं और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हुए हैं, जिनकी फुटेज में युवक की हरकत कैद हो गई। संजय से पूछताछ जारी है।