हनुमानगढ़ में दीपावली की शाम व्हाट्सएप विवाद ने ली युवक की जान

हनुमानगढ़। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र में कीकरवाली गांव में दीपावली की शाम को एक छोटे से विवाद के कारण कुछ लोगों ने एक युवक की हत्या कर दी जबकि उसके भाई को घायल कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे गुलाम अली और उसका भाई साजिद अली खेत से काम करके लौट रहे थे कि रास्ते में कुछ लोगों ने उन पर चाकू और अन्य हथियारों से हमला कर दिया। इससे दाेनों भाई बुरी तरह घायल हो गए। ग्रामीणों और उनके परिजनों ने उनको हनुमानगढ़ टाउन के सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां गुलाम अली ने दम तोड़ दिया, जबकि साजिद अली को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल भेज दिया गया।

पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया। मृतक के भाई नवाब अली ने तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों में विवाद वाट्सएप ग्रुप में किसी आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर हुआ था।