भदोही : एक तरफा प्यार में अंधा युवक टावर पर चढ़ा

भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मोहब्बत में नाकामी मिलने पर रविवार को सिरफिरा मोबाइल टावर पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी देने लगा। मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के घंटों प्रयास व प्रेमिका से बात कराने पर किसी तरह नीचे उतरा तब अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने बताया कि रविवार की सुबह भदोही कोतवाली क्षेत्र के सालिमपुर गांव में लगे मोबाइल टावर पर एक युवक के चढ़ने की सूचना प्राप्त हुई। मामले की जानकारी होते ही जिले के आला अधिकारी भारी पुलिस बल व फायर बिग्रेड टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।

बताया कि कोतवाली क्षेत्र के याकूबपुर गांव निवासी सचिन उर्फ पवन पांडेय पुत्र नागेंद्र पांडेय की क्षेत्र के ही एक गांव की लड़की से इंस्टाग्राम पर लंबे समय से चैटिंग हो रही थी। इस बीच युवक लड़की के प्यार में एक तरफा अंधा हो गया। मामले की जानकारी होने पर दोनों के परिजन विरोध करने लगे।

परिजनों के विरोध से ऊबकर युवक पड़ोसी गांव सालिमपुर में लगे मोबाइल टावर पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी देने लगा। मामले की जानकारी होते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उसके मोबाइल फोन पर कॉल कर बार-बार समझने का प्रयास किया लेकिन सिरफिरा कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था। वह लड़की को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़ा रहा।

घंटों मशक्कत के बाद थक हारकर अधिकारियों ने मोबाइल पर प्रेमिका से बात कराया इसके बाद ही युवक टावर से नीचे उतरा। टावर से उतरते ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।