अजमेर। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा दिवस पर सीनियर रेलवे इन्स्टीटयूट में युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया इसमें 800 से अधिक युवा रेल कर्मचारियों ने भाग लिया। युवा सम्मेलन में सुनील कायथ, जयसिंह, सुधीर बालोटिया सहित अन्य युवाओं ने गीत-संगीत की प्रस्तुति दी।
कार्यालय की शुरूआत स्वामी विवेकानन्द की मूर्ति पर दीप प्रज्जवलित करके हुई। सम्मेलन में स्वागत भाषण देते हुए यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष मोहन चेलानी ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द के सन्देश उठो, जागो और तब तक नहीं रूको जब तक लक्ष्य नहीं मिल जाता को अजमेर मण्डल व कारखाना के युवाओं ने जेसी बैंक, एसआरआई और बिसिट इन्स्टीट्यूट के चुनाव में हैट्रिक जीत प्राप्त करके अपनाने का काम कर दिखाया है।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि और यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर ने कहा कि भारतीय रेलवे के विकास में युवाओं की अहम भूमिका है और नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन ने सदैव राष्ट्र निर्माण लिए युवाओं का सशक्तीकरण किया है। उन्होंने जेसी बैंक, बिसिट एवं एसआरआई के चुनाओं में युवाओं के योगदान को सराहते हुए शाबास अजमेर से अपना सम्बोधन शुरू किया।
इस अवसर पर उन्होंने सभी नौ विजेता उम्मीदवारों को बधाई देते हुए रेल कर्मचारियों के हित में बैंक एवं इन्स्टीट्यूट का कार्य करने का कहा। इस अवसर पर उन्होंने एससी, एसटी रेलवे एम्पलॉईज एसोसिएशन को सहयोग को धन्यवाद् किया।
सम्मेलन को एससी एसटी रेलवे एम्पलॉईज एसोसिएशन के जोनल उपाध्यक्ष विनोद चौहान, यूनियन के सहायक महामंत्री जगदीश सिंह, अरूण गुप्ता, सीतराम मीना, विपुल सक्सैना, हंसराज मीना, जेसी बैंक के उपाध्यक्ष सुभाष मीना ने भी सम्बोधित किया। सम्मेलन का संचालन गजानन्द मावर एवं अध्यक्षता राजीव शर्मा ने की।
कार्यक्रम में कमलेश शर्मा, श्वेता हैरिस, नेहा गुर्जर, विभोर मिश्रा, पुष्पेन्द्र कुमार, बलदेव सिंह, अरविन्द यादव, जगमाल कनालिया, रमेश निम्बेडिया, संजय चुतर्वेदी, राजीव सैन, गौरव मेहरा, लक्ष्मी आनन्द, संजय कुमार, सीपी शर्मा, रैना शर्मा, सन्तोष गहलोत, बसन्त कच्छवा, संजय गुप्ता, महेश चौाधरी, प्रवीण नाम्बियार, राकेश परमार, कमल कुमार, दिनेश मीना, शशिकान्त सैनी, कुन्दनमल, अनिल गौड, बिजेन्द्र चित्तौडिया, मुकेश कनौजिया, आरके मीना, राकेश कुमार नारनोलिया का सम्मान किया गया।




