श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के नई मंडी घड़साना थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक मोटरसाइकिल के सांड से टकरा जाने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि कालूराम बावरी (30) और चिमनाराम गौड़ लूणिया गांव से मोटर साइकिल से नयी मंडी घड़साना में खरीदारी करने आए थे। वे रात 11 गांव लौट रहे थे कि नई मंडी घड़साना-रामसिंहपुर मार्ग पर गांव लूणिया के नजदीक नायरा पेट्रोल पंप के सामने उनकी मोटर साइकिल एक सांड से टकरा गई।
इस टक्कर से मोटर साइकिल पर सवार कालूराम बावरी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके पीछे बैठा चिमनाराम गौड़ घायल हो गया। उधर, इस टक्कर से सांड की भी मौत हो गई। पुलिस ने शव आज पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सोंप दिया।
मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त, महिला की मौत, पुत्र घायल
श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा घायल हो गया।पुलिस सू्त्रों ने सोमवार को बताया कि रविवार शाम को चक 9-वाई मोहनपुरा निवासी मनप्रीत कौर (40 वर्ष) अपने 18 वर्षीय बेटे गुरदास सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर भारतमाला प्रोजेक्ट मार्ग से गुजर रही थीं, तभी मिर्जावाला गांव के पास सड़क पर एक ईंट के टुकड़े से टकराकर मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इससे दोनों घायल हो गए। दोनों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मनप्रीत कौर की मौत हो गई। दुर्घटना में गुरदास सिंह के पैर की हड्डी टूट गई। पुलिस ने आज शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सुपुर्द कर दिया।



