अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के टहला थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पर्यटन स्थल पाराशर ऋषि धाम स्थित झरने से नहाते समय गिरने से एक युवक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पाराशर धाम में पहाड़ों पर पानी आने से झरना बह रहा था। वहां एक युवक जमूरा प्रजापत (30) नहा रहा था कि पानी के बहाव से वह बहकर नीचे गिर गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवक के झरने से गिरने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव टहला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी टहला सीएचसी पहुंचे। पुलिस घटना की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि परिजनों की ओर से अभी कोई रिपोर्ट नहीं दाखिल की गई है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
अलवर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंजीत (28) सुबह डबल फाटक से अपने घर लौट रहा था, तभी किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे परिजन तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।