झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनूं जिले के मंडावा थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि अन्य एक घायल हो गया है।
पुलिस सूत्रो्ं ने मंगलवार को बताया कि मंडावा क्षेत्र में मोटसाइकिल के साइन बोर्ड से टकराने से उसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों झुंझुनूं में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। जब वह रात में घर वापस लौट रहे थे तभी अचानक मोटर साइकिल बेकाबू होकर सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड के लोहे के खंभे से जा टकरा गई।
पुलिस ने बताया कि इस टक्कर से जावेद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां घायल युवक का उपचार किया गया जबकि जावेद का शव शवगृह में रखवा दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।



