भरतपुर में दो मोटर साइकिलों की टक्कर से युवक की मौत, तीन घायल

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के खेड़ली मोड़ थाना क्षेत्र में आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर गुरुवार को दो माेटर साइकिलों की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हाे गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह उलूपुरा गांव के पास दो मोटर साइकिलों में आमने सामने की टक्कर से नंदकिशोर (26), उदल सिंह (50), दिलीप और गजेंद्र (45) घायल हो गए। सभी घायलों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने नंद किशोर को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

बस स्टैंड के बाहर एक व्यक्ति का शव मिला

भरतपुर के अटलबंद थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हीरादास बस स्टैंड के बाहर सुबह एक शव मिला। मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है। उसके दाहिने हाथ पर अंग्रेजी में रवि कविता लिखा हुआ है, जो उसकी पहचान का विशेष निशान हो सकता है। पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस ने शव आरबीएम अस्पताल के शवगृह में रखवाया है।