अलवर। राजस्थान में खैरथल-तिजारा जिले के टपूकड़ा थाना क्षेत्र में शराब पीने
के दौरान आपसी विवाद के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार रात सोनू शर्मा एक खाली भूखंड में अपने साथियों के साथ शराब पी रहा था। बाद में सोनू के भाई महेंद्र को दो लोगों ने बताया कि साेनू खाली भूखंड में घायलावस्था में पड़ा है। इस पर वह तुरंत अपने साथी के साथ मौके पर पहुंचा और सोनू को सरकारी अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने महेंद्र की शिकायत पर जैला उर्फ राजबीर, मक्खन, कश्मीर, और रज्जाक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।