सीहोर में तेज रफ्तार ट्राला पलटा, राजस्थान के चालक की मौत

सीहोर। मध्यप्रदेश के इंदौर-भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीहोर जिले में एक भीषण हादसे में राजस्थान के एक युवक की मौत हो गई।

आज तड़के जिले के थाना जावर अंतर्गत पटेल ढाबे के पास सीमेंट से भरा एक भारी-भरकम ट्राॅला अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि ट्राले का पूरा वजन केबिन पर आ गिरा और चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार ट्राला अत्यधिक रफ्तार में था। अचानक सड़क किनारे मिट्टी धंसने से चालक का संतुलन बिगड़ गया। इससे पहले कि वह वाहन को संभाल पाता, ट्राला पलट गया। पलटते ही सीमेंट के भारी बोरे केबिन पर टूट पड़े।

केबिन बुरी तरह पिचक गया और चालक उसमें फंसकर रह गया। हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास के ढाबों और राहगीरों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही थाना जावर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन ट्राॅले में भरा सीमेंट और वाहन का वजन इतना ज्यादा था कि चालक तक पहुंचना आसान नहीं था।

क्रेन की मदद से ट्राॅले को सीधा किया गया, लेकिन तब तक चालक की मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान राजस्थान के ब्यावर जिले निवासी गोविंद राम के रूप में हुई है। गोविंद राम जैसलमेर से इंदौर की ओर सीमेंट लेकर जा रहा था।

हादसे के चलते इंदौर-भोपाल हाईवे पर काफी देर तक यातायात बाधित रहा। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने स्थिति संभालते हुए ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्ग से निकाला और बाद में क्षतिग्रस्त ट्राले को हटाकर यातायात बहाल किया।