बारां के छीपाबड़ौद में कार से 119 किग्रा अवैध अफीम डोडा-चूरा बरामद

बारां। राजस्थान में बारां जिले के छीपाबड़ौद थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक कार से 119.305 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा-चूरा बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने शुक्रवार को बताया कि थानाधिकारी अजीतसिंह ने पुलिस बल के साथ गुरुवार को देर रात गश्त के दौरान सेवनिया तिराहा पर एक कार को रोकने का प्रयास किया तो चालक कार खजुरिया मार्ग की तरफ भगा ले गया।

पुलिस दल ने उसका पीछा किया तो चालक पीपली जंगल में कार में से चाबी निकालकर कार छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाकर जंगल की तरफ भाग गया।उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें कट्टों में भरा अफीम डोडा बरामद हुआ। पुलिस चालक की तलाश कर रही है।

वारदात से पहले पकड़े गए बदमाश

बारां जिले के अंता थाना क्षेत्र में पुलिस ने राजमार्ग 27 पर वारदात की फिराक में घूम रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार करके उनसे एक देशी कट्टा एवं धारदार हथियार बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने शुक्रवार को बताया कि शनिवार देर रात थानाधिकारी दिग्विजय सिंह पुलिस बल के गश्त करते हुए बमोरी राष्ट्रीय राजमार्ग 27 के पास पहुंचे, तो वहां दो व्यक्ति व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे। इस पर पुलिस दल ने उनको दौड़कर दबोच लिया। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से एक देशी पिस्तौल और एक धारदार हथियार मिला।

उन्होंने बताया कि उनकी शिनाख्त संदीप शर्मा निवासी बमुलिया, गजनपुरा, थाना कोतवाली, जिला बारां और हेमराज ऐरवाल निवासी बरवन, थाना फतेहगढ़, जिला गुना (मध्यप्रदेश) के रूप में हुई। दोनों ने पूछताछ में बताया की वे रात्रि में अन्ता कस्बे में चोरी या लूट की वारदात को अन्जाम देने वाले थे।