जयपुर। राजस्थान में जयपुर जिले के जामडोली थाना क्षेत्र में बस एवं ऑटो में टक्कर होने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए।
पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मी सुथार ने बताया कि जयपुर आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुराना चुंगी नाका टनल पर रविवार देर रात को जयपुर से बस्सी की ओर जा रही एक निजी बस ने आगे चल रहे ऑटो को टक्कर मार दी जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया।
हादसे में ऑटो में सवार करौली निवासी दीपक जाटव (16), भरतपुर निवसी मदन जाटव (45) की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य व्यक्ति घायल हो गये। हादसे में घायल तीनों लोगों को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।