कोटा में दशहरे पर रावण के 215 फुट ऊंचे पुतले का दहन होगा

कोटा। राजस्थान के कोटा में इस बार का 132वां राष्ट्रीय दशहरा मेला कई मायनों में विशेष होगा और इस वर्ष 215 फुट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा।

मेला समिति के अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि तिरंगा विषय पर आधारित यह मेला सेना के शौर्य और जवानों की वीरता को नमन करेगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय दशहरा मेले का शुभारंभ सोमवार शाम साढ़े पांच बजे महारास के कार्यक्रम के साथ श्रीराम रंगमंच पर पूरी भव्यता के साथ होगा।

राजवंशी ने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम कृष्ण बिरला होंगे। उनके साथ राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, विधायक शांति धारीवाल, संदीप शर्मा, कल्पना देवी, कोटा दक्षिण महापौर राजीव अग्रवाल भारती, उत्तर महापौर मंजू मेहरा, उप महापौर पवन मीणा, फरीदूद्दीन सोनू कुरेशी, नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने बताया कि इससे पहले सुबह नौ बजे आशापुरा माताजी की पारंपरिक रीति रिवाज से पूजा होगी। इसी दिन रात आठ बजे श्रीराम रंगमंच पर श्री राघवेन्द्र कला संस्थान के कलाकारों द्वारा रामलीला का शुभारंभ भी होगा।