भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा के बीगोद थाना क्षेत्र में गुरुवार को मांडलगढ़ मार्ग पर डंपर और कार की टक्कर से एक बालक सहित तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नववर्ष के पहले दिन सुबह भीलवाड़ा से मांडलगढ़ की ओर जा रही एक कार यश पावन धाम के पास विपरीत दिशा से आ रहे डम्पर से टकरा गई। इससे कार में सवार कारोई निवासी नारायण और आठ वर्षीय नकुल पुत्र भागचंद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक भानुप्रताप, गनिया और मन्नू घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान भानु प्रताप ने दम तोड़ दिया। गनिया और मन्नू का उपचार किया जा रहा है। सभी लोग मांडलगढ़ अपने ननिहाल जा रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी।
ट्रैक्टर लोडिंग टेंपो की टक्कर से चालक की मौत
भीलवाड़ा के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार काे रिलायंस मॉल के समीप ट्रैक्टर और लोडिंग टेंपो की टक्कर से टेंपो चालक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार चित्तौड़ मार्ग पर ट्रैक्टर ने लोडिंग टेंपो को टक्कर मार दी। इससे आजाद नगर निवासी पप्पू शर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर घटना की जांच शुरू कर दी है।



