सिरोही। खंडेलवाल वैश्य समाज की ओर से आयोजित 11वें सामूहिक विवाह समारोह में अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर बुधवार को चार जोड़ों ने फेरे लेकर गृहस्थ जीवन की शुरुआत की।
व्यवस्था समिति के लोकेश खण्डेलवाल के अनुसार सिरोही मुख्यालय स्थित खंडेलवाल छात्रावास प्रांगण में महासंघ अध्यक्ष भगवती प्रसाद नाटाणी सहित पदाधिकारियों, परगनाध्यक्ष, भामाशाहों और हजारों समाज बंधुओ की उपस्थिति में परिणय सूत्र में बंधे चार नवयुगल जोड़ों को परिवारजनों और महासंघ की ओर से आशीर्वाद देकर विदा किया तथा सभी के कुशल व मंगल जीवन की कामना की गई।
इस मौके पर मंगलवार शाम को सामूहिक बंदोली छात्रावास से ठाकुरजी चारभुजा मंदिर तक निकाली गई। आयोजन के दौरान सामेला, मिलनी, तोरण, फेरे, ब्यावला, विदाई सहित सभी रस्मों को पुरा कर पूरे वैदिक विधान से आयोजन संपन्न हुआ। आयोजन को सफल बनाने में भामाशाहों का योगदान रहा साथ ही व्यवस्था कमेटी ने आयोजन में प्रबंधन में योगदान दिया।
सामूहिक विवाह समारोह में कोमल कुमारी मदनलाल नाटाणी सुमेरपुर संग संदीप कुमार चुन्नीलाल कायथवाल बेड़ा, विजयाकुमारी चिरंजीलाल खुटेटा बालोतरा संग विक्रम कुमार धनराज कूलवाल वराडा, दिव्या कुमारी नेमीचंद खुटेटा आहोर संग ज्योतिष कुमार रमेश कुमार रावत बालोतरा, डिंपल रमेश कुमार रावत बालोतरा संग दिलीप कुमार नेमीचंद खुटेटा आहोर कुल चार जोड़ों के विवाह संपन्न हुए।
इनका व्यवस्थाओं में रहा सहयोग
आयोजन के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं के तहत दोनों समय के भोजन की व्यवस्था भाई-भाई ग्रुप की तरफ से की गई। इसी प्रकार नाश्ता गोपाल व रमेश कुमार रावत, बारात स्वागत नेमीचंद आहोर, जल व्यवस्था श्री शिव गौरी खंडेलवाल महिला मंडल शिवगंज, पत्रिका कांतिलाल कायथवाल झाडोली, मंडप मोहनलाल खुटेटा अजारी, अनराज कायथवाल झाडोली, चुन्नीलाल कायथवाल बेड़ा आदि ने योगदान दिया।
इसी प्रकार आयोजन के दौरान व्यवस्था में उपाध्यक्ष कैलाश नाटाणी, रतन खूंटेटा, दिनेश खुटेटा ,दिनेश नाटाणी, दिलीप कायथवाल, किरण नाटाणी, अरविंद खुटेटा, सुरेश खुटेटा, पारसमल रावत, गोविंद नाटाणी, कन्हैयालाल कूलवाल, विलास कुलवाल, प्रकाश कायथवाल, महेंद्र कुमार नाटाणी, शंकरलाल कायथवाल, इंद्रमल, चंद्रकांत खुटेटा, नेमीचंद, रोशन पुरुषोत्तम, दिनेश कुमार आदि ने सहयोग किया।