नागेश्वर बस्ती में हिंदू सम्मेलन को लेकर निकाली गई विराट बाइक रैली

8

सिरोही। देवनगरी सिरोही की नागेश्वर बस्ती स्थित राधिका कॉलोनी के हनुमान मंदिर चौक पर आगामी 1 फरवरी को आयोजित होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन एवं हिंदू समाज महासंगम के जन-जागरण के उद्देश्य से शुक्रवार को बस्ती के मुख्य मार्गों से भव्य दोपहिया वाहन रैली निकाली गई।

डीजे की गूंज, गगनभेदी जयकारों और भगवा ध्वज-पताकाओं से सजी इस बाइक रैली में युवाओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई। रैली ने नागेश्वर बस्ती के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए क्षेत्र में धार्मिक चेतना, एकता और उत्साह का संदेश दिया।

उल्लेखनीय है कि हिंदू जागरण को नई ऊर्जा एवं चेतना प्रदान करने तथा सामाजिक समरसता व एकता के प्रतीक इस हिंदू सम्मेलन का आयोजन नागेश्वर बस्ती की विभिन्न कॉलोनियों—हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, राधिका प्रथम व द्वितीय, शंकरपुरी कॉलोनी, रूपाली नगर, बजरंग नगर, आदर्श नगर, नेहरू नगर, तुलसी नगर, राज कॉलोनी, क्षेत्रपाल नगर सहित आसपास के क्षेत्रों के सनातनी हिंदू समाज परिवारों द्वारा सामूहिक रूप से किया जा रहा है। आयोजन को लेकर स्थानीय नागरिकों में अपार उत्साह का वातावरण बना हुआ है।

इस अवसर पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से क्षेत्र के समस्त नागरिकों एवं परिवारजनों से सम्मेलन में अधिकाधिक संख्या में सहभागिता करने का आह्वान किया गया। वक्ताओं ने कहा कि समर्थ राष्ट्र निर्माण हेतु हिंदू धर्म एवं संस्कृति का संवर्धन, समरस समाज का निर्माण और सामुदायिक एकता अत्यंत आवश्यक है।

इन्हीं उद्देश्यों के तहत सनातन संस्कृति के महान मूल्यों पर विचार-मंथन एवं उन्हें जन-जन तक पहुँचाने के लिए यह हिंदू सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। आयोजन समिति द्वारा सम्मेलन की व्यापक जागरूकता के लिए घर-घर आमंत्रण पत्रक वितरण एवं पीले चावल आमंत्रण अभियान भी निरंतर चलाया जा रहा है।