मुंबई में हाउसिंग सोसाइटी की 10वीं मंजिल पर आग में 4 की मौत, 10 घायल

मुंबई। महाराष्ट्र के नवी मुंबई की एक सोसाइटी में मंगलवार को भीषण आग लगने से छह वर्षीय लड़की सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। अग्निशमन अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह अग्निकांड सेक्टर 14 स्थित रहेजा रेजीडेंसी हाउसिंग सोसाइटी के दसवें मंजिल पर बने फ्लैट में उस समय हुआ जब घर के लोग दिवाली मनाने में व्यस्त थे। आग तेजी से 11वीं और 12वीं मंजिल तक फैल गई।

नवी मुंबई नगर निगम (एनएमएमसी) अग्निशमन विभाग के मुख्य अग्निशमन अधिकारी, पुरूषोत्तम जाधव के अनुसार वाशी, नेरुल, ऐरोली और कोपरखैरणे स्टेशनों की कई दमकल गाड़ियों को आग बुझाने के लिए लगाया गया, कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बचाव अभियान के दौरान चार लोग मृत पाए गए, जबकि लगभग 10 से 15 अन्य को सुरक्षित निकाल लिया गया।

मृतकों की पहचान वेदिका सुंदर बालाकृष्णन (06), कमला हीरालाल जैन (84), सुंदर बालाकृष्णन (44) और पूजा राजन (39) के रूप में हुई है। अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।