कोटा। कोटा जिले में इटावा क्षेत्र के बूढ़ादीत थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर चंबल के पास रविवार तड़के दो वाहनों के टकराने से एक ही परिवार के तीन लोगों सहित चार व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि नौ लोग घायल हो गए।
बूढ़ादीत थाना अधिकारी रघुनाथ सिंह ने बताया कि करौली के रहने वाले ये लोग मध्यप्रदेश के इंदौर में गोद भराई की रस्म के बाद करौली लौट रहे थे। तभी बूढ़ादित के पास आठ लेन एक्सप्रेसवे पर अज्ञात वाहन उनके टेंपो ट्रेक्स से टकरा गया।
उन्होंने बताया कि हादसे में करौली के सुरेश सोनी और अनिल और उनकी मां की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बृजेश को देईखेड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में कोटा भेज दिया गया लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि घायलों को पास के बूंदी जिले के देईखेड़ा अस्पताल ले जाया गया। बाद में छह घायलों को दहीखेड़ा से कोटा एमबीएस रेफर कर दिया गया। हादसे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख जताते हुए कहा कि कोटा के इटावा क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुई सड़क दुर्घटना में जनहानि की सूचना अत्यंत दुःखद है।
शर्मा ने जिला प्रशासन को घायलों के त्वरित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की प्रार्थना की।