अलवर में डम्पर की चपेट में आने से 4 युवकों की मौत

हादसे के बाद ग्रामीणों ने रास्ता अवरुद्ध करके आवागमन रोका।

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के थानागाजी उपखंड के प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को डम्पर की चपेट में आने से मोटर साइकिल पर सवार चार युवकों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि समीपवरी मेजोड़ गांव के बाबूलाल, मोहित, नरसी और अशोक मोटर साइकिल से सुबह आठ बजे मजदूरी पर जा रहे थे। तभी कबराला की ढाणी के समीप पत्थरों से भरे एक डंपर ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। इससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद डम्पर चालक मौके से फरार हो गया।

इस घटना के बाद आस पास के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और उन्होंने रास्ता अवरुद्ध करके आवागमन रोक दिया। सूचना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाने का प्रयास किया। ग्रामीण डंपरों के खिलाफ कार्रवाई करने और मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि खनन कार्य बंद होने बावजूद ये डंपर अवैध खनन से जुड़े हुए हैं।