बलरामपुर। उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के चकवा चौकी के पास गुरुवार देर रात हुई भीषण सड़क दुर्घटना में बारात से लौट रहे एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इटियाथोक थाना क्षेत्र के कस्बा से पिंटू कुमार अपने परिवार संग कार से श्रावस्ती जिले के भालुहिया वीरपुर गांव में बहन के यहां शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहा था कि रास्ते में बलरामपुर जिले की देहात कोतवाली इलाके की चकवा पुलिस चौकी के पास पहुंचते ही सामने से आ रहें बेकाबू ट्रक की तेज रफ्तार कार से जोरदार भिड़ंत हों गई।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में अजय कुमार (35), फूल बाबू (35), विजय कुमार (40), शिवकुमार (22) और मासूम आदित्य (8) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि अन्य आठ लोग घायल हो गए। सभी शवों को क्षतिग्रस्त कार से निकलवाकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया हैं जबकि घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा हैं।