मेरठ में बॉयलर फटने से 5 मजदूरों की मौत, कई गंभीर घायल

मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के दौराला क्षेत्र में शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह के कोल्ड स्टोरेज में विस्फोट के साथ बॉयलर फटने से इमारत की छत गिर गई जिसमें अब तक पांच मजदूरों के शव निकाले जा चुके हैं जबकि 12 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है। तमाम घायलों को आस पास के अस्पतालों के अलावा मेडिकल कालेज की एमरजैंसी में भर्ती करवाया गया है जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

दौराला के पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक ने बताया कि पांच लोगों के मरने की सूचना है। अभी तक 12 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। साथ ही बचाव अभियान चलाया जा रहा है, जेसीबी मशीन से मलबा हटाने का काम जारी है। मौके पर डॉग स्क्वायड के अलावा एनडीआरएफ को भी बुला लिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दौराला में पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह का जनशक्ति कोल्ड स्टोरेज है। शुक्रवार दोपहर कोल्ड स्टोरेज में लिंटर डाला जा रहा था और वहां 35 से अधिक मजदूर काम कर रहे थे। अचानक अमोनिया बॉयलर विस्फोट के साथ फट गया जिससे निर्माणाधीन भवन की छत उड़ गई और तमाम मजदूर मलबे में दब गए।

पुलिस और बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और फंसे मजदूरों को बचाने के लिए अभियान शुरू किया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है और उत्तेजित लोग लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे।

कोल्ड स्टोरेज के मालिक चंद्रवीर और उनके बेटे को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है और मालिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।