कोंडागांव। छत्तीसगढ़ में कोंडागांव जिले में मंगलवार देर रात मसोरा टोल प्लाज़ा के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई, जिसमें पांच युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सभी युवक कोण्डागांव से फिल्म देखकर देर रात अपने गांव लौट रहे थे। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक वाहन में 12 से अधिक लोग सवार थे और सभी यात्री भैसाबेड़ा और बड़ेडोंगर क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। मृतकों की पहचान लखन मंडावी, भूपेंद्र मंडावी, रूपेश मंडावी, नूतन मांझी और शत्रुघ्न मांझी के रूप में हुई है। गंभीर रूप से दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है।
हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मार्ग को अस्थायी रूप से बंद कर वाहन को सड़क से हटवाया और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली थाना प्रभारी तामेश्वर चौहान ने बताया कि पहली नज़र में यह तेज रफ्तार से वाहन नियंत्रण खोने का मामला प्रतीत होता है लेकिन जांच के बाद ही स्पष्ट कारण सामने आएगा। वाहन में अत्यधिक सवारी होने की भी पुष्टि की जा रही है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों से संपर्क कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।



