नसीराबाद : अवैध परिवहन कर ले जाई जा रही 587 पेटी बीयर जब्त

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध परिवहन कर ले जायी जा रही 587 पेटी बीयर (शराब) जब्त करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बरामद शराब में 395 पेटी बीयर बोतल तथा 192 पेटी बीयर केन, कुल 587 पेटी बरामद की है। बरामद शराब की कुल कीमत 10 लाख रुपए आंकी गई है। परिवहन में प्रयुक्त आयशर ट्रक एवं मिनी पिकअप को भी जब्त किया गया है।

जायरीनों से चोरी हुए 27 महंगे मोबाइल फोन बरामद

अजमेर की दरगाह थाना पुलिस ने दरगाह शरीफ और दरगाह क्षेत्र में जायरीनों की जेब तराश कर मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में शातिर गिरोह से 27 महंगे मोबाइल फोन बरामद किये हैं, जिनकी कीमत 8.10 लाख रूपये आंकी गई है। दरगाह थाना प्रभारी नरेन्द्र ने बताया कि गिरोह के तीन आरोपियों फरहान शेख, इमरान अली, अकरम मोहम्मद शाह को गिरफ्तार किया है। उन्हीं लोगों से 27 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। पुलिस अब मोबाइल फोन के वास्तविक मालिकों को बुलाकर फोन सुपुर्द करने का काम करेगी।

10 जुआरी अरेस्ट, 67 हजार से अधिक की नगदी बरामद

अजमेर के ब्यावर में जुए सट्टे की फड़ पर दबिश देकर पुलिस ने 10 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनसे नकदी भी बरामद की है। थाना प्रभारी नाहरसिंह के नेतृत्व में शहर के पिजा प्वाइंट के नजदीक जुआ खेलते 10 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 67 हजार 100 रुपए बरामद किए हैं।

नसीराबाद : खदान में दबे डंपर चालक का शव बाहर निकाला गया