जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में खोले के हनुमान मंदिर में रविवार को 63वें अन्नकूट महोत्सव का आयोजन हुआ। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की और कार्यक्रम के दौरान सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से विधायक गोपाल शर्मा ने मंदिर में दर्शन किए और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर शर्मा ने गोविंद देव मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी को सम्मानित करते हुए की समारोह शुरुआत की।
उन्होंने काले हनुमान जी मंदिर के महंत गोपालदास महाराज, सरस निकुंज के अलबेली शरण महाराज सहित कई साधु-संतों का आशीर्वाद भी लिया। आयोजन में बड़ी संख्या में साधु संत और प्रबुद्धजन मौजूद थे।
नरवर आश्रम सेवा समिति के अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि धर्म एवं जाति भेदभाव से रहित व्यवस्था के कारण ही अन्नकूट का यह आयोजन पूरे राजस्थान में मिसाल बन गया है। द्वादश ज्योतिर्लिंग की बर्फ से निर्मित झांकी इस दौरान आकर्षण का केंद्र रही। इस लक्खी अन्नकूट महोत्सव के दौरान हनुमान जी सहित मंदिर परिसर में बने 61 से अधिक मंदिरों में भगवान को छप्पन भोग अर्पित किए गए।