अजमेर में गणतंत्र दिवस पर सतीश कुमार सैनी समेत 64 सम्मानित

अजमेर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 64 व्यक्तियों को कृषि मंत्री लालचंद कटारिया व कलक्टर अंश दीप ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कलक्ट्रेट में संस्थापन शाखा के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सतीश कुमार सैनी को वित्तीय वर्ष प्रारंभ होते ही सभी पदों पर पदोन्नति आदेश जारी करवाना, कर्मचारियों के पदों के पुनर्गठन को निर्धारित समय पर संपादित करवाना, कार्मिकों को देयवार्षिक वेतन वृद्धि व स्थायीकरण आदेशों को बिना विलंब जारी करवाना, राज्य सरकार द्वारा निर्देशित लीव मोड्यूल एवं वार्षिक कार्य मूल्यांकन के आनलाइन मोड्यूल में भी विशेष रुचि लेकर सभी कार्मिकों को मार्गदर्शन प्रदान करना, संस्थापन शाखा को 100 प्रतिशत ई फाइल पोर्टल प्रारंभ कर अन्य शाखाओं को भी सहयोग प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया।

पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए इस बार इंडिया न्यूज के अजमेर ब्यूरो चीफ जावेद खान को जिला प्रशासन ​की ओर से सम्मानित किया गया।

इसी तरह महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के कार्यकर्ता हेमराज खारोलिया गोवंश में लिंपी रोग तथा आजादी के 150वें वर्ष में साथ ही अमृत महोत्सव में पूरी लगन, निष्ठा व मेहनत के साथ कार्य क​रने के लिए सम्मानित किया गया।

जिला स्तर पर बेहतरीन कार्य करने वाले आशाओं को भी पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिए गए। करकेड़ी की सजना देवी प्रजापत को तृतीय स्थान पर 2 हजार, सराधना की गीता को द्वितीय स्थान पर 3 हजार तथा सराधना की जनता बानो को प्रथम स्थान पर 5 हजार रूपए का पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में वैशालीनगर की पदमा ने प्रथम, कोटड़ा की निर्मला ने द्वितीय तथा सीमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन्हें भी नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

गणतंत्र दिवस : अजमेर में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने किया ध्वजारोहण