अजमेर आनेस्टी सोसायटी के रक्तदान शिविर में 95 यूनिट ब्लड संग्रहित

अजमेर। अजमेर आनेस्टी सोसायटी की ओर से रविवार को आदर्श नगर स्थित गांधी भवन में आयोजित चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर में 95 यूनिट ब्लड संग्र​हीत किया गया साथ ही 100 मरीजों की आंखों की जांच तथा 150 मरीजों की शुग व बीपी की जांच कर चिकित्सकीय परामर्श दिया गया।

संस्था की मीडिया प्रभारी पायल चौधरी ने बताया कि राष्ट्र कवि रास बिहारी गौड, संस्थापक अध्यक्ष ललित जैन, सुनीता चौहान, सविता यादव, मधु शर्मा, पवनेश गौड, विनोद अग्रवाल, नरेश मिश्रा ने दीप प्रज्वलन कर शिविर का आरंभ किया।


संस्था की ओर से प्रोत्साहन स्वरूप प्रथम 51 ब्लड डोनर्स को 51 हेलमेट व 44 वाटर बोटल उपहार में दिए। शिविर के दौरान संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों ललित शर्मा, महेन्द्र चौधरी, महेश चौहान, संगीता शर्मा, छाया शर्मा, राकेश यादव, मामराज सेन, गोपाल यादव, अश्विन कश्यप, हेमा नाथानी, राकेश मेघवाल, रीना श्रीवास्तव ने शिविर आयोजन में गहती भूमिका निभाई।

शिविर में सहयोग करने वाली जवाहर लाल नेहरू चिकित्साल के ब्लड बैंक की टीम का संस्था की ओर से स्वागत कर अभिनंदन पत्र व उपहार प्रदान किया गया।