जयपुर। राजस्थान में आरएएस योगेश कुमार श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का विशेषाधिकारी नियुक्त किया गया है।
कार्मिक विभाग के शनिवार को जारी आदेश के अनुसार पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में आरएएस श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। एक अन्य आदेश में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष रीको जयपुर कुलदीप रांका, सचिव मुख्यमंत्री एवं शासन सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग गौरव गोयल एवं सचिव मुख्यमंत्री आरती डोगरा तथा विशिष्ट सचिव मुख्यमंत्री एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजस्थान स्टेट सर्विस डिलिवरी वार रुम राजन विशाल को आगामी आदेशों तक पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में रखा गया है।

मुख्यमंत्री के पिता एसएमएस अस्पताल में भर्ती
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पिता किशन स्वरूप शर्मा की अचानक तबीयत खराब होने पर सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार किशन स्वरुप शर्मा की शुक्रवार रात यूरिन की समस्या होने पर उन्हें एसएमएस में भर्ती कराया गया। एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक अचल शर्मा के अनुसार वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है और अब उनकी तबीयत में काफी सुधार हैं और कुछ जांचें कराई गई और उनकी रिपोर्ट के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
 
 


