भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में एक कोचिंग संचालक को अपने मोहजाल में फंसा हनीट्रैप के जरिये ढाई लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है।
गिर्राज कॉलोनी निवासी कुलदीप चतुर्वेदी ने अपने कोचिंग सेंटर में काम करने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटर तिलक नगर निवासी एक युवक एवं उसकी पत्नी को नामजद कर इस बारे में मामला दर्ज कराया है।

कोचिंग संचालक के अनुसार हनीट्रैप में फंसकर वह डर गया और डिप्रेशन में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया लेकिन किसी तरह से उसकी जान बच गई। थाना कोतवाली पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
डीग से सेक्सटॉर्शन से ठगी करने का आरोपी अरेस्ट
राजस्थान में डीग जिले के मेवात क्षेत्र के पहाडी थानांतर्गत गॉव धीसेडा से पुलिस ने सेक्सटॉर्शन के माध्यम से ऑनलाईन ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी पहाडी नरेश चंद की अगुवाई में की गई कार्यवाही के सम्बंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय अजरू मेव निवासी धीसेडा को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने 6 एन्ड्रोईड मोबाईल फोन, 15 फर्जी एटीएम कार्ड, 5 स्वेप मशीन, 28 फर्जी सिमकार्ड, 3 बैंक चौक बुक एवं एक बैंक पासबुक जप्त की है। पुलिस आरोपी से सेक्सटॉर्शन के माध्यम से ऑनलाईन ठगी के मामलों की जांच में जुटी है।



