अजमेर में पत्नी के आत्महत्या करने के मामले में पति अरेस्ट

118

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में पुलिस ने पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के एक मामले में आरोपी पति को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्रिश्चियनगंज थाने में तीन अप्रैल को शिकायतकर्ता गोविंद लालवानी ने रिपोर्ट दी कि उनकी साली की लड़की लवीना को उसका पति परेशान कर अफ्रीका ले जाने की जिद पर अड़ा है और नहीं चलने पर आत्महत्या के लिए उकसा रहा था।

पुलिस ने प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर थाना क्षेत्र के माकड़वाली निवासी ललित आसवानी (38) को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि अफ्रीका नहीं जाने की जिद पर अड़ी लवीना ने पिछले दिनों फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।