अजमेर। राजस्थान में अजमेर के मंडल रेल मुख्यालय भवन पर निर्माणाधीन फिल्म जोली एलएलबी 3 से रेलवे को 27 लाख से ज्यादा की आय होगी।
अजमेर के मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ ने सोमवार को मीडिया को बताया कि मंडल कार्यालय के फ्रंट और बैक एरिया में फिल्म के सेट तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म शूटिंग की मंजूरी रेलवे के जोनल हेडक्वार्टर से जारी की गई है। साथ ही 12 से 13 दिन की शूटिंग के लिए रेलवे को फिल्म प्रोडेक्शन कम्पनी की ओर से 27 लाख 39 हजार रुपए का भुगतान किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि फिल्म जोली एलएलबी 3 की शूटिंग अजमेर के अलावा अजमेर जिले के मसूदा क्षेत्र के देवमाली गांव में की जाएगी, जहां फिल्मांकन के लिए सेट तैयार कर लिए गए हैं। फिल्म के मुख्य किरदार में अभिनेता अक्षयकुमार तथा अरशद वारसी हैं। वारसी अजमेर पहुंच चुके हैं जबकि अक्षय कुमार आज रात या कल सुबह तक पहुंचेंगे।
बताया जा रहा है, अजमेर आ चुकी प्रोडक्शन यूनिट के सदस्यों एवं तकनीशियनों ने स्थानीय अन्य लोकेशन का भी मुआयना किया है। सम्भव है कि रेलमंडल कार्यालय भवन के अलावा भी अजमेर की अन्य किसी लोकेशन पर फिल्म शूट की जाए।
रेल मंडल कार्यालय में होगी फिल्म की शूटिंग, अरशद वारसी अजमेर पहुंचे