सावन की फुहार लहरिए के संग : सलोनी जैन बनीं लहरिया क्वीन

अजमेर। श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवं युवा महिला संभाग अजमेर की ओर से सावन की फुहार लहरिए के संग कार्यक्रम का महिलाओं ने खूब आनंद उठाया। विभिन्न इकाईयों की सदस्य ने आपसी मेलजोल बढ़ाने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। निर्णायक इंदु जैन व सूर्यकांता जैन ने सलोनी जैन को लहरिया क्वीन का खिताब व रनर अप ऐश्वर्य लुहाड़िया, प्रीतिका जैन का चयन किया।

महिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी एवं युवामहिला संभाग अध्यक्ष सोनिका भैंसा ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कनक जैन, विनीता जैन व ऐश्वर्या जैन, विशिष्ठ अतिथि नवलदेवी प्रेमचंद छाबड़ा रहीं।

मीना अजय दोषी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। श्रेष्ठ प्रस्तुति देने वाली प्रतिभागियों को कमलेश राकेश पालीवाल व सुधा मुकेश पालीवाल की ओर से पुरस्कार प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।

इस अवसर पर अजमेर दक्षिण की विधायिका अनीता भदेल ने समारोह में आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मंत्री सरला लुहाड़िया व भावना बाकलीवाल ने बताया कि छोटा धड़ा की नसियां में स्थापित आदिनाथ निलय के आकर्षक हाल में सदस्याओं ने आकर्षक एवं मनोरंजन से भरपूर प्रस्तुतियां देकर खूब वाहवाही बटोरी।

कार्यक्रम संयोजक समिति की संस्थापक अध्यक्ष अर्चना गंगवाल ने मंच का संचालन किया। समारोह को सफल बनाने में अंजू अजमेरा, रेनू पाटनी, अनीता बड़जात्या, अंजू गोधा, शांता काला, मधु काला, गोधा गवाड़ी व आगरा गेट इकाई की सदस्याओं का विशेष सहयोग रहा।

इससे पूर्व संरक्षक निर्मला पांड्या ने समिति के द्वारा धार्मिक एवं सामाजिक कार्य कलापों की जानकारी दी। इस अवसर पर अल्पाहार एवं स्नेहभोज की व्यवस्था मनीष पाटनी ने संभाली।