अलवर में नीट छात्रा से गैंगरेप के 10 दिन बाद भी आरोपी गिरफ्त से बाहर

अलवर। राजस्थान में अलवर के एनईबी थाना क्षेत्र में 22 अप्रैल को नीट की छात्रा से चार युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने की घटना के 10 दिन बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने से शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने निजी कोचिंग संस्थानों के सहयोग से मोती डूंगरी स्थित राजीव गांधी पार्क के सामने छात्र छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन करके न्याय की मांग की।

भिवाड़ी निवासी नीट छात्रा को 22 अप्रैल को दिनदहाड़े ई-रिक्शा में अगवा करके चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी पीड़िता को एक अस्पताल के पास छोड़कर फरार हो गए। इस घटना की शिकायत 29 अप्रैल को पीड़िता के पिता ने अलवर के एनईबी थाने में दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि आरोपियों ने इस कुकर्म का अश्लील वीडियो भी बनाया।

निजी कोचिंग संस्थान संचालक केपी यादव ने कहा कि यह घटना केवल कानून-व्यवस्था ही नहीं बल्कि लोकतंत्र की विफलता भी है। उन्होंने लोगों से सड़कों पर आकर आवाज उठाने का आग्रह किया। एबीवीपी की गौरी देवी कॉलेज इकाई अध्यक्ष अनुष्का चौधरी ने कहा कि घटना का दर्द पीड़िता ही जान सकती है, लेकिन आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, यह और भी शर्मनाक है।

प्रदर्शनकारियों ने अलवर विधायक संजय शर्मा पर भी आरोप लगाए कि वह केवल कार्यालय में बैठकर राजनीति कर रहे हैं, जबकि जनता न्याय के लिए सड़कों पर है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

अलवर जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुकेश बैरवा (38) सुबह दोस्त के पुत्र की शादी में शामिल होकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था, तभी मालाखेड़ा के पास श्याम मंदिर बस स्टॉप के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि राहगीरों ने उसे तुरंत मालाखेड़ा अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे अलवर जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करके अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।