ABVP पैनल ने हैदराबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में बाजी मारी

हैदराबाद। भारतीय जनता पार्टी की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के पैनल ने हैदराबाद विश्वविद्यालय (यूओएच) छात्र संघ चुनाव में कई महत्वपूर्ण पदों पर जीत हासिल कर ली है।

अध्यक्ष पद के दावेदार शिवा पालेपू को 1,541 वोट मिले और वह 170 वोटों के अंतर से अध्यक्ष चुने गए जबकि देबेंद्र उपाध्यक्ष, श्रुति प्रिया महासचिव, सौरभ शुक्ला संयुक्त सचिव, सांस्कृतिक सचिव पद पर वीनस, जबकि ज्वाला खेल सचिव चुनी गईं। आंतरिक शिकायत समिति (जीएस-कैश) के लिए, साई प्रणति इंटीग्रेटेड श्रेणी में 33 वोटों के अंतर से जीतीं, जबकि पीजी श्रेणी में कांडी पूजिथा सर्वसम्मति से चुनी गईं। रिसर्च श्रेणी में गोडुगुलुरी गायत्री 46 वोटों के अंतर से जीतीं।

एबीवीपी की यह जीत वाम दलों और कांग्रेस के छात्र संगठनों के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है। मतदान के लिए 5,500 योग्य छात्रों में से 81 प्रतिशत से अधिक छात्रों ने वोट दिया। इस साल यूओएच चुनाव आयोग ने दृष्टिबाधित छात्रों के लिए ब्रेल बैलेट की व्यवस्था करके समावेशी भागीदारी सुनिश्चित की। मतों की गणना 45 राउंड में हुई। चुनाव परिणाम शनिवार देर रात जारी हो सके।