करौली में दो बच्चों व एक महिला की तालाब में डूबने से मौत

करौली। राजस्थान में करौली के नादौती थाना क्षेत्र में शनिवार काे तालाब में नहाने गए एक परिवार की एक महिला और उसके दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि हादसे के शिकार परिवार के ये चारों सदस्य चंडीगढ़ से रौंसी गांव में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। ये लोग शाम को रौंसी गांव के मेडे का बांध की ओर गए थे। तालाब में नहाने के दौरान वे गहरे पानी में चले गए जिससे काजल, उसकी बेटी रानी (12), विराट पचेरवाल (10) और सोनिया तालाब में डूब गए।

इसकी जानकारी मिलने पर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने सभी को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने काजल, रानी और विराट को मृतक घोषित कर दिया, जबकि सोनिया की हालत गंभीर बताई गई है।

वधु पक्ष ने दूल्हा व उसके पिता को बनाया बंधक

करौली में डहरिया नादौती से बारात लेकर टोडाभीम के कैमला गांव पहुंचे एक दूल्हे को उसके पिता के साथ वधु पक्ष द्वारा बंधक बनाने का मामला सामने आया है।

पुलिस के अनुसार इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी मिलते ही नादौती थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया।

पुलिस ने बताया कि किसी बात से नाराज दूल्हे द्वारा फेरों के दौरान छह फेरे लेने के बाद में और फेरे लेने से इंकार कर देने पर वर एवं वधू पक्ष में जोरदार तकरार हुई जिसके बाद वधू पक्ष ने यह कदम उठाया।

सूत्रों ने बताया कि स्थिति पर नजर रख आवश्यकता अनुसार कार्रवाई की जाएगी। मामले को लेकर समाज के लोगों द्वारा भी समझाईश के प्रयास जारी है।