शहीद सुरेन्द्र कुमार मोगा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

झुंझुनूं। सेना के ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए राजस्थान में झुंझुनूं जिले के वीर सपूत सुरेंद्र कुमार मोगा का रविवार को उनके पैतृक गांव मंडावा तहसील के मेहरादासी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

शहीद के आठ वर्षीय पुत्र दक्ष ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस अवसर पर राज्य के उपमुख्यमंत्री डा प्रेम चंद बैरवा, स्वायत शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत, सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद मदन राठौड़, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सांसद बृजेन्द्र ओला, विधायक रीटा चौधरी सहित कई नेताओं ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प एवं पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और अंतिम विदाई दी।

इस दौरान शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए ग्रामीण उमड़ पड़े और हिन्दुस्तान जिंदाबाद एवं शहीद सुरेन्द्र कुमार अमर रहे के नारों से क्षेत्र गूंज उठा। इससे पहले शहीद का पार्थिव शरीर सुबह सैन्य सम्मान के साथ झुंझुनूं पहुंचा और मंडावा से उनके पैतृक गांव मेहरादासी तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। कलेक्टर रामावतार मीणा और पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि वायु सेना में असिस्टेंट मेडिकल सार्जेंट सुरेंद्र कुमार मोगा शनिवार सुबह उधमपुर हवाई अड्डे पर पाकिस्तान की गोलाबारी में शहीद हो गए थे।